अबोहर : पंजाब से लगती राजस्थान की सीमा पर अबोहर उपमंडल के अंतर्गत चिराग की ढाणी में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने व डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है.
दरअसल, आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान गाड़ियों बड़ा काफिला पहुंचा, लेकिन गांव वालों के विरोध के कारण पुलिस को बैरंग ही गांव से निकलना पड़ा. यहां गांव वालों ने डीएसपी क्राइम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाना अबोहर के एसएचओ ने बताया कि वे लोग सुबह-सुबह पुलिस फोर्स और आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से चिराग की ढाणी छापा मारने गए थे. लेकिन लोगों के विरोध के आगे पुलिस की एक नहीं चली. इस दौरान गांव वालों ने उन पर हमला कर दिया और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.