कोलकाता : केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच जारी तनातनी के बीच राज्य के पूर्व चीफ सेक्रेटरी अलपन बंदोपाध्याय ने भारत सरकार के नोटिस का जवाब भेज दिया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने चक्रवात यास के बाद बैठक की थी, इसमें अलपन शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद केंद्र सरकार ने अलपन को कारण बताओ नोटिस भेजा था.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलपन बंद्योपाध्याय को अगले तीन साल तक मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार नियुक्त किया था. इसके अलावा ममता ने कहा कि केंद्र किसी अधिकारी को राज्य सरकार की सहमति के बिना इसमें जॉइन करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है. साथ ही उन्होंने सभी राज्य सरकारों, विपक्षी नेताओं, आईएएस-आईपीएस, एनजीओ से एक साथ मिलकर संघर्ष करने की अपील की.
सीएम ममता ने कहा था कि प्रदेश के मुख्य सचिव को केंद्र में बुलाए जाने की वजह का जिक्र मुझे भेजे गए पत्र में नहीं है. इस बीच अलपन बंदोपाध्याय अपने पद से सेवानिवृत हो गए थे.
यह भी पढ़ें-अलपन बनर्जी को दिल्ली नहीं भेज सकती, ममता ने मोदी को लिखा पत्र