दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल : शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाता था आतंकी, गिरफ्तार - Al Qaeda terrorist arrested

दिल्ली की एनआईए की विशेष टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से अलकायदा के अब्दुल मोमिन मंडल नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. वह शिक्षक बन मदरसा में बच्चों को पढ़ाता था.

Al Qaeda
अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 10:04 PM IST

कोलकाता : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया है. यह भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर एक षड्यंत्रकारी के रूप में काम कर रहा था.

एनआईए ने सोमवार को बताया कि आरोपी अब्दुल मोमिन मंडल (32) को रविवार को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि विश्वभर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा से प्रेरित 10 जिहादी आतंकवादियों के समूह के खिलाफ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में 11 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था.

प्रवक्ता ने कहा कि समूह भारत में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्र विरोधी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था.

अधिकारी ने बताया कि मंडल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रायपुर दारूर हुदा इस्लामिया मदरसे में शिक्षक के रूप में काम कर रहा था और वह अलकायदा के सदस्यों द्वारा की गई साजिश रचने संबंधी सिलसिलेवार बैठकों में शामिल था.

उन्होंने बताया कि आरोपी संगठन के लिए नए सदस्यों की भर्ती करने की भी कोशिश कर रहा था और अपनी आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद जुटा रहा था. उसके घर की तलाशी ली गई और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए.

मामले के संबंध में एनआईए सितंबर से लेकर अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

मंडल को मुर्शिदाबाद जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर नयी दिल्ली लाने की अनुमति मिल गई.

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details