वाराणसी:आज अक्षय तृतीया है. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि आज के दिन किया गया कोई भी कार्य नष्ट न होने वाला होता है. यही वजह है कि लोग आज के दिन लक्ष्मी के रूप में सोने की भी खरीदारी करते हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस पर्व पर शुभ मुहूर्त पर पूजन करना चाहिए और सही समय पर सोने की खरीदारी करनी चाहिए.
पंडित दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद होते हैं. यह दिन शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बेहद ही पावन माना गया है. इसके अलावा कहा जाता है अक्षय तृतीया व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य और सफलता लेकर आता है. इसके अलावा यदि इस दिन सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी की जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि, और आर्थिक संपन्नता के द्वार खुलने लगते हैं.
अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त :इस साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में इस दिन अक्षय तृतीया इसी दिन मनाई जा रही है. बात करें तृतीया तिथि की तो यह सुबह 7 बजकर 09 मिनट से प्रारंभ हो रही है और अगले दिन यानी 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.
बात करें पूजा के शुभ मुहूर्त की तो यह 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर के दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहने वाला है. इस वर्ष अक्षय तृतीया बेहद ही खास मानी जा रही है. इस दिन एक दो नहीं कुल 6 महायोग बनने वाले हैं. इस दिन का पहला योग है आयुष्मान योग. यह इसी दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक रहने वाला है.