दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया - मदद के लिए 50 लाख रुपये

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच संघर्ष कर रहे कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया है.

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

By

Published : Jul 23, 2021, 2:01 AM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच संघर्ष कर रहे कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध संस्कार भारती ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

संगठन ने एक बयान में कहा कि प्रसिद्ध पार्श्व स्वर कलाकार हरीश भिमानी ने भी जरूरतमंद कलाकारों की मदद के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया. संस्कार भारती महामारी के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटा रहा है. इसके लिए हाल ही में भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं गायक हंसराज हंस की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था.

ये भी पढ़ें -हरियाणा के 30 गांवों में 100 फीसदी लोगों का टीकाकरण, डब्ल्यूएचओ कर रहा शोध

संस्कार भारती ने हाल ही में कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटाने की अपनी पहल के तहत एक डिजिटल संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में पंडित बिरजू महाराज, अमजद अली खान, सोनल मानसिंह, सोनू निगम, अक्षय कुमार सहित कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुई थीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details