जयपुर. इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने सीए 2022 (CA 2022) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आईसीएआई ने रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है. इसमें राजधानी जयपुर के अक्षत गोयल ने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की है. इसके अलावा टॉप 50 में जयपुर के पांच और छात्रों ने भी अपनी जगह बनाई है.
अक्षत के पिता और बड़ी बहन भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. ईटीवी भारत से बातचीत (ICAI CA 2022 Final Results) में अक्षत ने बताया कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए प्रॉपर प्लानिंग जरूरी है. हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क इंपॉर्टेंट हो जाता है. उन्होंने बताया कि आखिरी 6 महीने में पढ़ाई पर ज्यादा फोकस किया. इस दौरान सोशल मीडिया से भी दूरी बनाने की कोशिश की.
ऑल इंडिया 13वीं रैंक हासिल करने वाली वंदिता सोखिया ने बताया कि नियमितता और अनुशासन को मेंटेन करना जरूरी है. समय से कोर्स पूरा कर, सेल्फ स्टडी को भी टाइम दिया जा सकता है. इसी प्लान के तहत उन्होंने पढ़ाई की. वंदिता ने सीए की तैयारी कर रहे दूसरे छात्रों से कहा कि परीक्षा के दौरान कोई भी एक मेंटोर सर्च करें, जो आपकी हेल्प कर सकें.