पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara singh) अपनी ग्लैमरस लाइफ और रिल्स को लेकर अक्सर ही चर्चा में बनीं रहती हैं. बीते दिनों अक्षरा सिंह का कथित एमएमएस वायरल होने का दावा किया गया था. हालांकि, अक्षरा ने वीडियो को फेक बताया था. इस बीच, एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रही है कि वो मराठी सीख रही (Akshara Singh learning marathi) हैं. उन्होंने एक खास शख्स के लिए वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का करारा जवाब- 'झूठ फैलाना बंद करो.. मैं क्यों रोऊंगी'
लाल साड़ी में अक्षरा का नया वीडियो वायरल : अक्षरा आए दिन अपने फोटो और वीडियो शेयर कर लोगों के दिलों में खलबली मचा देती हैं. हालांकि, बीते कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच, अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील्स बना कर शेयर किया है. रील्स में अक्षरा मराठी गाने को गुनगुनाते हुए दिख रही हैं. वीडियो में अक्षरा ने मराठी अंदाज में लाल साड़ी और नाक में नथ पहनी है.
इस शख्स के लिए अक्षरा सिंह ने लिखा : वीडियो के साथ अक्षरा ने कैप्शन में लिखा- 'भाई के लिए मराठी सीख रही हूं और तुमसे मैच खाने की पूरी कोशिश कर रही हूं.' अक्षरा ने यह पोस्ट निशांत भट्ट को टैग किया है. दरअसल, अक्षरा सिंह और निशांत भट्ट बिग बॉस ओटीटी में एक साथ नजर आए थे. और इसके बाद से ही दोनों में दोस्ती हो गई.
अक्षरा सिंह का एमएमएस लीक :दरअसल, सोशल मीडिया पर एक एमएमएस लीक (akshara singh mms video viral) हो रहा है, जिसमें नजर आ रही लड़की को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, वीडियो में लड़की का चेहरा ज्यादा साफ दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन सोशल मीडिया में सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का लीक एमएमएस बताकर वायरल कर रहे हैं.
दो साल पुराना है अक्षरा सिंह का वीडियो : एमएमएस वीडियो लीक (Akshara Singh MMS) होने के बाद अक्षरा सिंह का एक और वीडियो सामने आया. वीडियो में भोजपुरी एकट्रेस रोती हुई नजर आ रही (Akshara Singh old crying video) है. बता दें कि अक्षरा का रोता हुआ वीडियोलेटेस्ट नहीं बल्कि दो साल पुराना है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह (akshra singh viral video) दर्शकों के सामने हाथ जोड़कर कह रही है कि हमें बदनाम मत करो.
कई एक्ट्रेसेस का प्राइवेट वीडियो लीक :ये पहली बार नहीं है जब भोजपुरी इंडस्ट्री की कोई सेलेब्रिटी इस तरह न्यूड वीडियो की वजह से चर्चा में आई हों. अक्षरा सिंहसे पहले, भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का क्लिप वायरल हुआ था. एक्ट्रेस संभावना सेठ, त्रिशाकर मधु, प्रियंका पंडित, अनारा गुप्ता, पूनम दुबे का एमएमएसभी लीक हो चुका है. त्रिशाकर मधु के इंटीमेट वीडियोने तो भोजपुरी इडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. उनके एमएमएस वीडियो के लीक होने की खबरों ने उन्हें चर्चित कर दिया था.