दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : सत्ता परिवर्तन की आई नौबत तो AIMIM की होगी अहम भूमिका - AIMIM की होगी अहम भूमिका

बिहार के सियासती मैदान में एक अलग ही पिच तैयार की जा रही है. लालू के जेल से बाहर आते ही इस पिच का निर्माण होना शुरू हो चुका है. सत्ता को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष का समर्थन वाला बयान पिच ही नहीं, पूरे मैदान बनाने की तैयारी जैसा प्रतीत हो रहा है.

ईटीवी भारत से बात करते अख्तरुल
ईटीवी भारत से बात करते अख्तरुल

By

Published : Jun 13, 2021, 10:29 PM IST

पटनाः लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने के बाद से बिहार में जोड़-तोड़ की राजनीति (Manipulation Politics In Bihar) शुरू हो गई है. दावा यह किया जा रहा है कि बिहार में जल्द सत्ता बदलेगी. अगर सत्ता या सरकार बदलती है, तो ऐसी स्थिति में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की भूमिका निर्णायक होगी. पार्टी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के समक्ष अपने इरादे भी जाहिर कर दिए.

समान विचारधारा वाली सरकार को देंगे समर्थन
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार है और सरकार बिल्कुल बहुमत के करीब है. राजनीतिक संकट की स्थिति में वीआईपी, हम और एआईएमआईएम पार्टी की भूमिका अहम होने वाली है. तीनों छोटे दल सरकार का भविष्य और स्थायित्व भी तय करेंगे. वीआईपी और हम पार्टी के जहां चार-चार विधायक हैं.

ईटीवी भारत से बात करते अख्तरुल

वहीं एआईएमआईएम के 5 विधायक हैं. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि बिहार में अगर सरकार बदलने की नौबत आएगी, तो हम वैसी सरकार को समर्थन देंगे जो हमारे एजेंडे के करीब होगी.

मौका मिला तो सरकार में शामिल होगी एआईएमआईएम
'बिहार में अगर राजनीतिक संकट होगी और सरकार बदलने की नौबत आएगी, तो वैसी स्थिति में हमारी पार्टी भी सरकार में शामिल हो सकती है. भाजपा और जदयू में सांप-छछुंदर का खेल चल रहा है. सरकार संकटकाल में असफल साबित हुई है. अलग-अलग दलों के नेता अगर एमएलए फंड की मांग कर रहे हैं तो विधायकों के अनुशंसा पर ही पैसे खर्च होने चाहिए. राजनीतिक संकट की स्थिति में हम हालात को देखते हुए निर्णय लेंगे. जो हमारी पार्टी की विचारधारा और एजेंडे के करीब होगा, उसी सरकार को हम समर्थन देंगे और जरूरत पड़ी तो हम सरकार में भी शामिल होंगे.'-अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम

बिहार विधानसभाः आंकड़ों पर एक नजर

  • एनडीए
बीजेपी 74
जेडीयू 45
हम 04
वीआईपी 04
कुल - 127
  • महागठबंधन
आरजेडी 75
कांग्रेस 19
एमएल 12
सीपीआई 02
सीपीएम 02
कुल - 110

242 रह गई हैं सीटों की संख्या
पूर्व शिक्षा मंत्री और जदयू नेता मेवालाल चौधरी के निधन के बाद विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 242 रह गई है. बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत होगी. फिलहाल जदयू के पास कुल 127 विधायकों का समर्थन है. अगर वीआईपी और हम पार्टी के आठ विधायक पाला बदल लेते हैं, तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन खेमे में विधायकों की संख्या 119 रह जाएगी. जो बहुमत से तीन कम होगी.

पढ़ें - धोनी ने घोड़े के साथ लगाई रेस, पत्नी साक्षी ने शेयर किया वीडियो

ऐसे बदल सकते हैं समीकरण
आठ विधायक अगर महागठबंधन खेमे में आ जाते हैं तो विधायकों की संख्या 118 रह जाएगी और इन्हें अगर ओवैसी की पार्टी के 5 विधायकों का समर्थन मिल जाता है, तो इनकी कुल संख्या 123 हो जाएगी. जो बहुमत से एक ज्यादा है. अगर ओवैसी की पार्टी के 5 विधायक वोटिंग में सदन से वाकआउट करते हैं, तो वैसे ही स्थिति में सदन के अंदर विधायकों की संख्या सदन में 237 रह जाएगी और बहुमत के लिए 120 विधायकों की जरूरत होगी. इस परिस्थिति में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला होगा. संभव है कि अध्यक्ष की भूमिका अहम हो जाएगी. ऐसी स्थिति में महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दोनों में कोई भी बाजी मार सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details