आगराः राजनीति में कुछ भी लंबे वक्त तक नहीं चलता. आपका दोस्त कब दुश्मन हो जाए कहा नहीं जा सकता. भाजपा के खिलाफ अखिलेश यादव की ओर से बनाए गए छोटे-छोटे दलों के गठबंधन में दरार पड़ने की शुरुआत महान दल ने कर दी है. इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने हाल में ही सपा को बॉय-बॉय कह दिया. मीडिया में उन्होंने अखिलेश पर चाटुकारों से घिरे होने का आरोप लगाते हुए गठबंधन तोड़ने की वजह बताई. उधर, अखिलेश यादव ने महान दल से दूरियों को बढ़ाते हुए चुनाव के दौरान दी गई फॉर्च्यूनर वापस मंगवा ली.
दरअसल, बीते दिनों विधान परिषद की सीटों के बंटवारे को लेकर ओपी राजभर समेत महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या की नाराजगी मीडिया में सामने आई थी. केशव देव मौर्या ने आरोप लगाया था कि अखिलेश को चाटुकार और कठपुतली वाले नेता चाहिए? उनके जैसे नेता की अब अखिलेश को जरूरत नहीं रही. इस वजह से वह सपा से किनारा कर रहे हैं. उस वक्त अखिलेश यादव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दीवाली पर केशव देव मौर्या को गिफ्ट में दी गई फॉर्च्यूनर वापस मंगवा ली. अखिलेश के इस कदम ने गठबंधन के अन्य दलों में खलबली बढ़ा दी है.