लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव (Dimple Yadav Test Covid Positive) हो गई हैं.पूर्व सांसद डिंपल यादव के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन कर उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और उनकी पुत्री के संक्रमित होने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए आज फोन पर सपा अध्यक्ष से हालचाल पूछा. योगी ने सभी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की. सरकार के बयान में अखिलेश की पुत्री के भी संक्रमित होने की जानकारी है लेकिन डिंपल के ट्वीट में ऐसी कोई जानकारी नही हैं.
इसस पहले उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (डिप्टी सीएमओ) ने डिंपल और उनकी बेटी टीना यादव के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी. डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक, डिंपल यादव और उनकी बेटी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं.
उन्होंने बताया था कि अखिलेश और डिंपल की बेटी टीना, कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से लौटकर आई हैं. ऐसे में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट भी कराया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की टीम इन लोगों के संपर्क में आए बाकी लोगों की भी जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक कांटेक्ट लिस्ट में घर के सदस्यों, कर्मियों समेत करीब 50 से अधिक लोगों के नाम हैं. विवरण के बारे में पूछने पर डिप्टी सीएमओ ने डिंपल के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया.
इससे पहले डिंपल ने बुधवार को ट्वीट किया था, 'मैंने कोविड जांच करायी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैंने पूर्ण टीकाकरण कराया है. फिलहाल कोई लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को पृथकवास में रखा है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्दी अपनी जांच कराएं.'
पत्नी डिंपल यादव व बेटी टीना के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के समय अखिलेश एटा में चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त थे. कोरोना जांच के लिए अखिलेश का भी सैंपल लिया जा सकता है. हालांकि इस पर कोई भी अधिकारी कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहा है. मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से अधिकारी सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार क्वॉरंटीन रहने की बात कह रहे हैं.
14 दिन क्वारन्टीन का है नियम
डिंपल यादव के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अखिलेश यादव को क्वारन्टीन किए जाने के सवाल पर स्वास्थ्य अधिकारी बोलने से इनकार कर रहे हैं. बात कोविड-19 प्रोटोकॉल की करें तो मरीज के क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों को जांच करानी होती है. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी 14 दिन तक होम क्वारन्टीन रहना होता है. इस अवधि में कोरोना के लक्षणों का ध्यान रखना होता है. लक्षण दिखने पर दोबारा जांच करानी होती है. ऐसे में अखिलेश यादव को भी क्वारन्टीन रहना पड़ सकता है. ऐसा होने पर अखिलेश और सपा के चुनावी अभियान को झटका लग सकता है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में ओमीक्रोन का एक और केस मिला
बता दें कि यूपी में एक्टिव केसों की संख्या 20 दिन में दो गुना हो गई है. गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान अखिलेश यादव भी पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि, कुछ एहतियात बरतने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी.