दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अखिलेश का तंज, बोले- 'बुलडोजर बाबा' अब खाली होकर 'बुल और डॉग' से खेलेंगे - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने बिना नाम लिए ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट किया है कि 'बुलडोजर बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे…'

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज

By

Published : Mar 4, 2022, 10:51 PM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Elections 2022) के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है. सीएम योगी (UP CM Yogi Adityanath) से लेकर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तक जहां समाजादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार निशाना साधते हुए बयान दे रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव भी चुनावी जनसभा से लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भाजपा नेताओं के साथ सीएम योगी पर तंज कसने से चूक नहीं रहे हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा तंज कसा है. हमेशा अपने बयानों से योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा कहकर हमलावर होने वाले अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'बुलडोजर बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे…' अखिलेश यादव ने अपने टि्वटर वॉल पर जो वीडियो शेयर की है. उस वीडियो में बुलडोजर पर एक साइकिल सवार स्टंट करते हुए नजर आ रहा है.

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा की ओर से माफिया और अपराधियों पर बुलडोजर के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर होती रही है. इसके जवाब में अखिलेश यादव भी सीएम योगी को अपनी जनसभाओं में 'बुलडोजर बाबा कहकर संबोधित करते हैं.' मिर्जापुर में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गर्मी निकालने की बात करते हैं, लेकिन युवा अब योगी की भाप निकालेंगे.

पढ़ें: PM in Varanasi : पीएम मोदी के रोड शो में उमड़े लोग, मुस्लिम और महिलाएं भी शामिल

वहीं, सीएम योगी ने हाल ही में गाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जो सपा के समय तमंचा लहराते थे. आज वे कीड़े की तरह रेंगते हैं. व्हीलचेयर पर आज वे अपराधी जान की भीख मांगते हैं. मैं देख रहा हूं कि मेरी सभा में बुलडोजर भी खड़ा है. ये वही बुलडोजर है, जिसने गाजीपुर को लखनऊ से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा है. इससे जो एक्सप्रेस-वे बनते हैं, वो भी विकास है और जो गरीबों के पैसे पर डकैती डालता है, जब उस पर बुलडोजर चलता है, वो भी विकास है. विकास और बुलडोजर दोनों साथ काम करते हैं.

उल्लेखनीय है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख घोषणा होने से पहले अब तक अखिलेश यादव और सीएम योगी के बयान में 'बुलडोजर' शब्द का लगातार प्रयोग होता रहा है. अखिलेश यादव ने यहां तक कहा दिया था कि भाजपा को अपना चुनाव निशान कमल के बजाय बुलडोजर कर लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details