दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election: मुबारकपुर से लड़ेंगे अखिलेश, CM योगी को टक्कर देंगी सुभावती शुक्ला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में सपा प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट (Mubarakpur seat of Azamgarh) से टिकट दिया है. वहीं गोरखपुर से सुभावती शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टक्कर देंगी.

Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव

By

Published : Feb 7, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 7:30 PM IST

लखनऊ :समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव को आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा सीट (Mubarakpur seat of Azamgarh) से प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सपा की सुभावती शुक्ला टक्कर देंगी.

सपा प्रत्याशियों की सूची

समाजवादी पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए 24 प्रत्याशियों के नाम (samajwadi party candidate list 2022) घोषित कर दिए हैं. इनमें प्रतापगढ़ के विश्वनाथ गंज से सौरभ सिंह, रानीगंज क्षेत्र से आर के वर्मा इलाहाबाद के फाफामऊ से अंसार अहमद, गोंडा के मेहनौन से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, मनकापुर सुरक्षित सीट से रमेश चंद्र गौतम, गौरा से संजय कुमार, बस्ती के हरैया क्षेत्र से त्रियंबक पाठक, संत कबीर नगर के मेहदावल से जयराम पांडे, खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, महाराजगंज के नौतनवा से कुंवर कौशल सिंह, सिंसवा से सुशील टेकरीवाल पनियारा से कृष्ण पाल सिंह सैंथवार को उम्मीदवार बनाया है.

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ (Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath) गोरखपुर शहर से भाजपा नेता दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है. कुशीनगर के पडरौना से विक्रमा यादव, देवरिया के रुद्रपुर से प्रदीप यादव, आजमगढ़ के सगड़ी से डॉ. एच एन पटेल, मुबारकपुर से पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें- up election : अखिलेश को सीएम ममता बनर्जी का समर्थन

इसी तरह मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित सीट से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर से नारद राय, जौनपुर के मड़ियाहूं से सुषमा पटेल, वाराणसी के वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित, सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल व मिर्जापुर के छानवें सुरक्षित सीट से क्रीती कोल को टिकट दिया गया है. उम्मीदवारों में जातीय समीकरण देखें तीन दलित, दो क्षत्रिय, दो मुस्लिम, छह ब्राह्मण, पांच कुर्मी, तीन ओबीसी तीन यादव चेहरे शामिल किए गए हैं. समाजवादी पार्टी ने अब तक 276 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

Last Updated : Feb 7, 2022, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details