लखनऊ:पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को नामीबिया (Namibia) से लाए गए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ दिया. बीजेपी इस पर बड़ी उपलब्धि बताकर जश्न की तरह पेश कर रही है. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक वीडियो शेयर कर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
सबको इंतजार था दहाड़ का पर ये निकला बिल्ली मौसी के परिवार का, चीते का वीडियो शेयर कर अखिलेश का BJP पर तंज
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को नामीबिया (Namibia) से लाए गए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ दिया. बीजेपी इस पर बड़ी उपलब्धि बताकर जश्न की तरह पेश कर रही है. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक वीडियो शेयर कर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चीते का एक वीडियो शेयर करते लिखा कि 'सबको इंतज़ार था दहाड़ का… पर ये तो निकला बिल्ली मौसी के परिवार का।' गौरतलब है कि वीडियो में दिख रहा चीता पिंजरे में बंद है और उसकी आवाज सुनने को मिल रही है. ये आवाज बहुत हद तक बिल्ली से मिलती है. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने बारिश से हुई अव्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा, मुआवजा देने की मांग