फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर रामचरितमानस विवाद के बाद दर्ज हुए मुकदमे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा है, किसी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा सकती है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर आप भी सच्ची खबर दिखाएंगे तो आपके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो सकती है.
उन्होंने यह भी कहा कि हम भगवान विष्णु के सभी अवतारों को मानते हैं. उनकी पूजा भी करते हैं. हमें ज्यादा ज्ञान नहीं है लेकिन, मुख्यमंत्री योगी हैं उन्हें यह बताना चाहिए कि समाज में शूद्र कौन है? इस बात को लेकर सदन में भी चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जिस रामचरितमानस की चौपाई पर स्वामी प्रसाद मौर्य को आपत्ति है, उसे आप सुना दीजिए. अगर आज के दौर में आपको वह चौपाई अच्छी लगती है तो हम आपके साथ हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को फिरोजाबाद में थे. जहां उन्होंने पार्टी के पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव के पुत्र के शादी समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. कुछ परिस्थितियों को अगर छोड़ दिया जाए तो यहां के लोगों ने नेताजी की एक आवाज पर समाजवादियों की मदद की है. इस बार समाजवादी पार्टी न केवल फिरोजाबाद लोकसभा सीट बल्कि आसपास की सभी सीटें जीतेगी. मैनपुरी सीट को जिताने में फिरोजाबाद के लोगों का भी काफी योगदान रहा है, क्योंकि यहां के लोगों की तमाम रिश्तेदारी मैनपुरी में है.