हरिद्वार : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कुंभ में हिस्सा लेने हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने तमाम साधु-संतों से मुलाकात की. अखिलेश ने शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की.
बंगाल चुनाव पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बंगाल में दीदी जन प्रियनेता हैं, बंगाल की जनता परिवर्तन नहीं चाहती. बल्कि वह दोबारा ममता को चुनने जा रही है. इसके साथ ही उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अखिलेश ने कहा कि पार्टी भविष्य में तय करेगी कि हमें उत्तराखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है.
बंगाल में तीसरी बार बनेगी ममता की सरकार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी जीत कर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही हैं. उन्होंने ममता के प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर के वायरल ऑडियो टेप पर कहा कि इससे कुछ नहीं बदलने वाला है. इस मामले में अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी की भी टेप वायरल करना भाजपा का स्टाइल है. उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बहुत लोकप्रिय है. बंगाल की जनता परिवर्तन नहीं चाहती बल्कि वह दोबारा से ममता को चुनने जा रही है.
विश्वनाथ मंदिर के पुरातात्विक सर्वे के आदेश पर झाड़ा पल्ला
अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर के पुरातात्विक सर्वे कराए जाने के आदेश वाले मुद्दे पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस बारे में अभी कह पाना मुश्किल है, मगर आज देश में इससे भी ज्यादा लोगों को ये जानना जरूरी है कि डीजल पेट्रोल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. बेरोजगारी पर भाजपा बताए कि लाखों युवक बेरोजगार क्यों घूम रहे हैं, कृषि कानूनों ने देश के किसानों को बर्बाद कर दिया है, महंगाई चरम पर है इसके बारे में भाजपा बताए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन सवालों के जवाब देना नहीं चाहती, इसलिए वह इन मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं.