दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP elections 2022: अखिलेश यादव की घोषणा, सत्ता में आने पर देंगे मुफ्त बिजली - अखिलेश यादव मुफ्त बिजली घोषणा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ी चुनावी घोषणा की है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देंगे और इसके साथ में किसानों की पूरी सिंचाई मुफ्त होगी.

akhilesh yadav free electricity
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Jan 1, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:15 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को नए साल पर बड़ा चुनावी एलान किया. अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया. नए साल के मौके पर अपने आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यह एलान किया.

अखिलेश यादव का बयान

इसके साथ ही अखिलेश ट्वीट किया है, 'नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस में 'न्यू यूपी' में नई रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे. सपा सरकार आएगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ्त दिलवाएगी.'

अखिलेश यादव ने अपने आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक छापा ऐसा पड़ा कि देश के लोग नोटों की गड्डियां देख रहे थे. हमने देखा कि कहीं इससे (कानपुर का इत्र व्यापारी) हमारा संबंध तो नहीं. पक्का हुए तब कहा कि यह डिजीटल इंडिया की गड़बड़ी है. इनको (BJP) छापा समाजवादियों के यहां मारना था और छापा मारा अपने लोगों पर.

उन्होंने कहा कि एक छापा ऐसा पड़ा कि देश के लोग नोटों की गड्डीयां देख रहे थे. हमने देखा कि कहीं इससे (कानपुर का इत्र व्यापारी) हमारा संबंध तो नहीं. पक्का हुए तब कहा कि यह डिजीटल इंडिया की गड़बड़ी है. इनको (BJP) छापा समाजवादियों के यहां मारना था और छापा मारा अपने लोगों पर.

गौरतलब है कि पिछले साल 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) ने भी उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 38 लाख परिवारों पर बकाया बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें- कन्नौज से इत्र का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा: अखिलेश यादव

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी. इसके अलावा सरकार छोटी-बड़ी सभी तरह की जोत वाले किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी.

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details