दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'अब्बाजान' कहे जाने पर भड़के अखिलेश, भाजपा ने फिर छोड़ा 'बाण' - bjp siddhartha nath singh on akhilesh daddy abbajan

सपा नेता अखिलेश यादव भाजपा पर भड़के हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब से मुलायम सिंह यादव को अखिलेश का 'अब्बाजान' बताया, तभी से उन्होंने भी सीएम को आगाह कर दिया है. अब उन्होंने कहा कि योगी भी तैयार रहें. उनके पिता के लिए भी हम कुछ जरूर कहेंगे. अखिलेश का इतना कहना था कि भाजपा ने फिर से उन पर प्रहार कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
योगी, अखिलेश

By

Published : Aug 8, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 3:18 PM IST

हैदराबाद : अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. अभी से ही राजनीतिक माहौल गर्म हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की उस टिप्पणी पर अखिलेश यादव भड़के हुए हैं, जिसमें उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अखिलेश का 'अब्बाजान' बताया था. अखिलेश ने कहा कि राजनीति को व्यक्तिगत स्तर तक न ले जाएं, नहीं तो हम भी उनके पिता के लिए कुछ कह देंगे.

इस बीच भाजपा ने फिर से अखिलेश के जवाब पर प्रहार किया है. भाजपा नेता और प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वे नाराज क्यों हैं. मुलायम सिंह यादव को अखिलेश को टीपू कहते आ रहे हैं. यह एक सार्वजनिक तथ्य है. फिर अब्बा शब्द से इतनी नफरत और डैडी से प्यार, ऐसा क्यों.

आपको बता दें कि योगी का 'अब्बाजान' वाला बयान एक निजी टीवी चैनल के एक प्रोग्राम के दौरान दिया गया था.

योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखिलेश के अब्बाजान तो कहा करते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता.

उनके इसी बयान के बाद अखिलेश ने कहा कि सीएम को भाषा का ख्याल रखना चाहिए. हम लोग मुद्दों के आधार पर एक दूसरे का विरोध करते हैं. निजी टिप्पणी से बचना चाहिए. लेकिन उन्होंने मेरे पिता के बारे में कुछ कहा है, तो उनको भी ऐसा ही जवाब सुनने के लिए तैयार रहना होगा.

भाजपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह अलग बात है कि हम टीका नहीं लगवाएंगे. यह भाजपा का टीका है. अब, आपको भाजपा का टीका लगाया गया है. जैसी बातें कही गईं, वो उन नेताओं की मानसिकता को बयां करता है, जिनकी मानसिकता संकीर्ण है. ऐसे में वे उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कैसे करेंगे ? यह सोचने वाली बात है.'

दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे 'भाजपा का टीका' करार दिया था और कहा था कि वह टीका नहीं लगवायेंगे. उन्होंने कहा था, 'मैं उस टीके पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जिसका इस्तेमाल भाजपा टीकाकरण के लिए करेगी ? हम भाजपा का टीका नहीं लगवा सकते.'

हालांकि, मुलायम सिंह यादव ने टीका लगवा लिया.

Last Updated : Aug 8, 2021, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details