हैदराबाद : अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. अभी से ही राजनीतिक माहौल गर्म हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की उस टिप्पणी पर अखिलेश यादव भड़के हुए हैं, जिसमें उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अखिलेश का 'अब्बाजान' बताया था. अखिलेश ने कहा कि राजनीति को व्यक्तिगत स्तर तक न ले जाएं, नहीं तो हम भी उनके पिता के लिए कुछ कह देंगे.
इस बीच भाजपा ने फिर से अखिलेश के जवाब पर प्रहार किया है. भाजपा नेता और प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वे नाराज क्यों हैं. मुलायम सिंह यादव को अखिलेश को टीपू कहते आ रहे हैं. यह एक सार्वजनिक तथ्य है. फिर अब्बा शब्द से इतनी नफरत और डैडी से प्यार, ऐसा क्यों.
आपको बता दें कि योगी का 'अब्बाजान' वाला बयान एक निजी टीवी चैनल के एक प्रोग्राम के दौरान दिया गया था.
योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखिलेश के अब्बाजान तो कहा करते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता.