दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP MLC का विवादित बयान, अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब का 'वंशज' - MLC Manvendra Pratap Singh

जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) ने मंगलवार शाम खंदौली से आगरा जिले में प्रवेश किया था. इस दौरान उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता इस यात्रा में दिखाई दिए. इस दौरान भाजपा के एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह (MLC Manvendra Pratap Singh) ने एक विवादित बयान दे दिया. कहा कि वह सपा मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) को औरंगजेब का वंशज मानते हैं.

MLC Manvendra Pratap Singh
जन विश्वास यात्रा

By

Published : Dec 22, 2021, 10:52 PM IST

आगरा.भाजपा की 'जन विश्वास यात्रा' (Jan Vishwas Yatra) ताजनगरी में रात्रि प्रवास के बाद बुधवार को जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता गया और नेताओं की बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया. एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह (MLC Manvendra Pratap Singh) के विवादित बोल सामने आए हैं. जन विश्वास यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) औरंगजेब के वंशज हैं.

सिंह ने कहा कि औरंगजेब की तरह ही उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को भी कैद कर रखा है. उनके इस बयान को लेकर सियासी हल्कों में अब आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू होता दिखाई दे रहा है.

बता दें कि जन विश्वास यात्रा ने मंगलवार शाम खंदौली से आगरा जिले में प्रवेश किया था. इस दौरान उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता इस यात्रा में दिखाई दिए. इस दौरान भाजपा के एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया. कहा कि वह सपा मुखिया अखिलेश यादव को औरंगजेब का वंशज मानते हैं.

एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाजपा के जन विश्वास यात्रा को लेकर की गई बयानबाजी पर पलटवार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह औरंगजेब ने अपने पिता को कैद किया था, उसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को कैद करके सत्ता छीनी है.

उन्होंने सपा रालोद के गठबंधन पर भी खूब तंज कसा. कहा कि ये लोग गठबंधन नहीं, ठगबंधन कर रहे हैं. उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है. कहा कि यह समाजवादी नहीं, परिवारवादी पार्टी है.

अखिलेश औरंगजेब के वंशज, अपने पिता मुलायम सिंह को कैद कर छीन ली सत्ता : बीजेपी एमएलसी

इस दौरान जन विश्वास यात्रा में शामिल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने अखिलेश यादव की तुलना रावण और दुर्योधन से कर दी. उन्होंने धनौली में कहा कि यूपी के लोकसभा चुनाव 2022 में भाजपा का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. पार्टी एकतरफा जीत दर्ज करेगी और 300 प्लस सीटें जीतकर दोबारा बहुमत की सरकार बनाएगी.

उन्होंने कहा कि विजय रथ दंभ से भरा नाम है. यह आसुरी प्रवृत्ति के लोग हैं जो इस तरह के काम करते हैं. वही, आगरा के फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि अखिलेश यादव हताश और निराश हैं. वे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं पर अपनी सरकार के भ्रष्टाचार पर जवाब नहीं देते. कहा कि समाजवादी पार्टी की जगह इसका नाम परिवारवादी पार्टी होना चाहिए.

ये भी पढे़ं:जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां कुछ अच्छे काम कर लें राहुल गांधी - केशव प्रसाद मौर्य

वहीं, इस यात्रा के दौरान धनौली में लंबे समय से पक्के नाले और सड़क निर्माण को लेकर संघर्षरत लोगों ने प्रदर्शन कर उनकी मांगों को मानने की मांग की. साथ ही काले झंडे भी दिखाए. उधर, जन विश्वास यात्रा का छावनी विधानसभा से आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मलपुरा से रास्ते फतेहपुर सीकरी विधानसभा, खेरागढ़ विधानसभा, बाह विधानसभा से फतेहाबाद विधानसभा से होकर एत्मादपुर के कुबेरपुर में पहुंची.

यह भी पढ़ें :प्रयागराज में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में अमित शाह होंगे शामिल, बढ़ेगा पूर्वांचल का सियासी पारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details