झांसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन झांसी और हमीरपुर के मौदहा जिले में बाबू सिंह कुशवाहा व असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. जिसमें ओवैसी ने भाजपा और सपा पर निशाना साधते हुए योगी व अखिलेश को राम और श्याम की जोड़ी बताया. उन्होंने कहा कि अगर भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार बनी. तो दलित और पिछड़ों को आरक्षण दिया जाएगा. बाबू सिंह कुशवाहा ने भी सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने वोट लेने के नाम पर अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के साथ हमेशा छलावा किया है.
शुक्रवार को झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा ने तीन तलाक कानून बनाया वह गलत है. अगर कानून बनाना था तो देश की 34 लाख महिलाओं के लिए कानून बनाते. जिसमें महिलाएं पतियों से अलग रह रही हैं. उन्होंने चुटकी ली कि इसमें गुजरात की भाभी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लड़कियों को स्कूलों में हिजाब पहनने से रोक दिया. अब समय आ गया है जब हिजाब पहनने वाली देश की प्रधानमंत्री बनेगी.
डबल इंजन की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी की जनता को धोखा दिया है. उनकी बुनियाद झूठ पर टिकी है, यह लड़ाई हिस्सेदारी की है. योगी कहते हैं हमने अपराध पर नियंत्रण कर दिया. फिर हम पर गोलियां किसने चलाई. प्रदेश के मंत्री हमलावरों के घर जाकर उन्हें सांत्वना दे रहे थे. अब कहां गया योगी का बुलडोजर जब हम पर गोली चलाने वाले घरों में रह रहे हैं. अखिलेश और योगी राम और श्याम की जोड़ी हैं.