लखनऊ: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को संकेत दिये की वह आजमगढ़ चुनाव लड़ सकते हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही चुनाव लडूंगा अगर चुनाव लड़ा तो क्योंकि वहां के लोगों ने मुझे जिताया था. इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि अखिलेश यादव दो सीटों से चुनाव में उतरे सकते हैं. चर्चा थी कि वह आजमगढ़ और मैनपुरी सीट से पर्चा दाखिल कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि वह आजमगढ़ से चुनाव लड़कर एक तरफ पूर्वांचल में माहौल बनाने का काम करेंगे तो वहीं मैनपुरी से लड़कर वह सपा के पारंपरिक गढ़ को भी मजबूत बनाए रखना चाहेंगे.
आखिरी राउंड में आजमगढ़ में होगा मतदान
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से ही सांसद भी हैं. आजमगढ़ में आखिरी राउंड में मतदान होना है. इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के मौके पर अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि उन्होंने विकास किया है तो फिर चुनाव लड़ने का ऐलान क्यों नहीं करते हैं. वह सुरक्षित सीट की तलाश में क्यों हैं. आखिर ऐसी किसी सीट से वह क्यों नहीं उतरना चाहते, जहां वह मानते हों कि उन्होंने विकास किया है.