दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अखिलेश यादव बोले- भाजपा के बड़े नेताओं ने अपना संयम खो दिया है - भाजपा के नेता झूठे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने अपना संयम खो दिया है और वे छिछले बयानों से अपनी संकीर्ण मानसिकता दिखा रहे हैं.

akhildesh yadav
akhildesh yadav

By

Published : Dec 26, 2021, 9:03 PM IST

लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाजपा पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि भाजपा की कुनीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन बनाने का सपना दिखाते रहे हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने का उन्होंने संकेत नहीं दिया है. यह भी नहीं बताते कि अब तक देश कितने ट्रिलियन तक पहुंचा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि कथित ‘उपयोगी‘ मुख्यमंत्री प्रदेश के लिए एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का ढिंढोरा पहले पीट रहे थे अब इशारे में भी उसका नाम नहीं ले रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास सिर्फ विपक्ष को बदनाम करना और उसके नेताओं पर व्यक्तिगत अमर्यादित टिप्पणियां करना ही काम रह गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने अपना संयम खो दिया है और वे छिछले बयानों से अपनी संकीर्ण मानसिकता दिखा रहे हैं. अपनी सरकारी संस्थाओं के जरिए भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश करना चाहती है. समाज का हर तबका भाजपा के धोखे और झूठ से त्रस्त है. जनता भाजपा की सच्चाई जानने लगी है इसलिए वह जनता की समस्याओं को हल करने और चर्चा करने तक से भाग रही है.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बिना सरकारी तंत्र के भाजपा नेतृत्व अब आम जनता में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. लोग महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे के साथ किसानों को फसल का लाभप्रद मूल्य दिलाने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. लोगों को भरोसा दिलाया गया था कि भाजपा सरकार बनने पर महंगाई रुकेगी, नौजवानों को यूपी में 70 लाख नौकरियां मिलेंगी.किसानों का सम्मान होगा, बहन-बेटियों की सुरक्षा होगी. भाजपा के इस धोखे और झूठ की कलई खुल चुकी है और जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.

पढ़ेंःलूट का पैसा अब दीवारों से निकल रहा है : योगी आदित्यनाथ

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल का पूरा समय केवल जबानी जमा खर्च और जुमलोे से लोगों की बहकाने में ही बिताया है. जो भी काम हुए वे समाजवादी सरकार में हुए. जो काम जहां रुक गया था वहां आज भी अधूरा पड़ा है. जनता को विश्वास है कि समाजवादी सरकार आने पर ही किसानों का भला होगा. नौजवानों के लिए रोजगार का इंतजाम होगा, व्यापारियों को सरकारी शोषण से मुक्ति मिलेगी और छात्र-छात्राओं का जीवन संवरेगा यानी प्रदेश में खुशहाली आएगी. समाजवादी नेतृत्व पर जनता का भरोसा इसलिए भी है कि वह जो कहते हैं, वही करते हैं और जो कर सकते हैं वही कहते है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में जनता को सिर्फ जिल्लत और परेशानियां ही मिली है. लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं. महिलाएं अपमानित और असुरक्षित महसूस करती हैं और अपराधी बेखौफ हैं. प्रशासन असहाय बना दिया गया है. भाजपा न तो लोकतंत्र और नहीं संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है. इसलिए अब प्रदेश की जनता भाजपा को और बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. लोकतंत्र के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं हो सकेगा. भाजपा लाख कोशिश कर ले लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय सुनिश्चित है.

पढ़ेंःसपा, बसपा जातिवादी-परिवारवादी पार्टियां, ये आपका भला नहीं कर सकती : अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details