दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरे मामले ने यूएपीए और एनआईए अधिनियम के दुरुपयोग को साबित किया : अखिल गोगोई - अधिनियम के दुरुपयोग को साबित किया

असम के विधायक अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) ने एनआईए अदालत (NIA COURT) द्वारा सभी आरोपों से बरी किए जाने को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यूएपीए और एनआईए अधिनियम का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है.

अखिल गोगोई
अखिल गोगोई

By

Published : Jul 2, 2021, 9:00 PM IST

गुवाहाटी : असम के विधायक अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) ने विशेष एनआईए अदालत (NIA COURT) द्वारा जांच एजेंसी की ओर से लगाए गए सभी आरोपों से उन्हें बरी करने को 'ऐतिहासिक' करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका मामला सबूत है कि यूएपीए और एनआईए अधिनियम का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है.

शिवसागर से निर्दलीय विधायक गोगोई ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को भाजपा नीत केंद्र सरकार का राजनीतिक हथियार करार देते हुए कहा कि यह फैसला उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिन्हें इन दो आतंकवाद रोधी कानूनों का कथित दुरुपयोग कर गिरफ्तार किया गया है.

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) विरोधी कार्यकर्ता गोगाई ने 567 दिनों के बाद हुई रिहाई के उपरांत दिए साक्षात्कार में कहा, 'मेरा मामला गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम और एनआईए अधिनियम के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग को साबित करता है. यह फैसला उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिन्हें इन दो कानूनों का दुरुपयोग कर गिरफ्तार किया गया है.'

ये भी पढ़ें -निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे अखिल गोगोई का रेड कार्पेट पर स्वागत

गोगोई को राज्य में सीएए विरोधी आंदोलन के समय हुई हिंसा में कथित भूमिका के आरोप में 12 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें बृहस्पतिवार को रिहा किया गया. उन्होंने कहा कि विशेष एनआईए अदालत का फैसला ऐतिहासिक है क्योंकि यह एनआईए का पर्दाफाश करता है जो सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की तरह 'राजनीति एजेंसी' बन गई है.

उन्होंने कहा, 'यहां तक कि बृहस्पतिवार को भी एनआईए नए मामले दर्ज करना चाहती थी लेकिन अपील के साथ जब वह अदालत गई तबतक फैसला आ चुका था.' एनआईए द्वारा 29 जून को जमा अतिरिक्त आरोपपत्र पर गोगोई ने कहा, मोहपाश, गो तस्करी और माओवादी शिविर में प्रशिक्षण के फर्जी आरोप लगाए गए.

रायजोर दल के प्रमुख गोगाई ने आरोप लगाया कि एनआईए ने आरएसएस (RSS) या भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर तुरंत जमानत देने की पेशकश की थी. इसी तरह के आरोप उन्होंने मई में जेल से लिखी चिट्ठी में भी लगाए थे.

उन्होंने दावा किया, 'जब उन्होंने मुझे हिरासत में लिया तो केवल यह पूछा कि क्या मैं आरएसएस में शामिल होना चाहूंगा. एक बार भी उन्होंने ने माओवादियों से कथित संबंध के बारे में नहीं पूछा. मेरे सीआईओ डीआर सिंह ने कभी लाल विद्रोहियों (माओवादियों) के बारे में पहले कभी बात नहीं की. उन्होंने कहा कि अगर मैं आरएसएस में शामिल होता हूं तो 10 दिन के भीतर मुझे रिहा कर दिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें -सीएए विरोधी आंदोलन को पुनर्जीवित किया जाएगा : अखिल गोगोई

गोगोई ने कहा, 'जब मैंने इसका नकारात्मक जवाब दिया, तब उन्होंने मुझे भाजपा में शामिल होने और मंत्री बनने की पेशकश की. मैंने उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया. इसपर उन्होंने कहा कि मैं अगले 10 साल तक जेल में रहूंगा.'

उन्होंने कहा कि विशेष एनआईए अदालत का फैसला न्यायपालिका में 'अहम मोड़' है और यह दिखाता है कि कार्यपालिका का दबाव स्थायी नहीं होता. गौरतलब है कि विशेष एनआईए न्यायाधीश प्रंजल दास ने फैसले में टिप्पणी कि 'घेराबंदी की बात करने’ से देश की आर्थिक सुरक्षा को धमकी देने का संकेत नहीं मिलता या आतंकवादी कृत्य' नहीं है.

गोगोई असम विधनसभा के पहले सदस्य हैं जिन्होंने जेल में रहते हुए चुनाव जीता और विधायक बने. राज्य विधानसभा के लिए हाल में चुनाव संपन्न हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details