गुवाहाटी : जेल में बंद विधायक अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) शुक्रवार को शिवसागर पहुंचे और क्षेत्र के लोगों ने उनका रेड कार्पेट (red carpet) पर स्वागत किया. गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigating Agency) की अदालत ने गोगोई को उनके खिलाफ चल रहे दो मामलों में बरी कर दिया, जिसके बाद गोगोई असम के गुवाहाटी स्थित अपने आवास पहुंचे. वह शुक्रवार सुबह शिवसागर के लिए निकले और अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे.
गुवाहाटी से शिवसागर तक पूरे राज्य में विभिन्न क्षेत्रों के लोग सड़क किनारे खड़े नजर आए और गोगोई का पारंपरिक असमिया गमोचा (traditional Assamese Gamocha) से उनका स्वागत किया.
गुरुवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज ( Guwahati Medical College) और अस्पताल के जेल सेल से रिहा होने के बाद गोगोई ने सैम स्टैफोर्ड (Sam Stafford) के माता-पिता से भी मुलाकात की, जो कि दिसंबर 2019 में सीएए के विरोध के दौरान गुवाहाटी में पुलिस फायरिंग (polcie firing) में मारे गए नाबालिग लड़के के माता-पिता हैं.
शिवसागर पहुंचने के बाद गोगोई ने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. शिवसागर की सड़कों पर अपने विधायक के स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए.