गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व सरमा ने कहा कि किसान नेता और शिवसागर निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अखिल गोगोई बीमार हैं और इसलिए सत्र के दौरान उन्हें सदन में शामिल नहीं किया जा सकता है.
अखिल गोगोई ने हाल ही में शिवसागर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव अच्छे अंतर से जीता था. गोगोई फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. हाल ही में उन्हें नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की अनुमति दी थी.
हालांकि गोगोई ने अपील की थी कि उन्हें तीन दिवसीय सत्र में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन उन्हें असम सरकार के गृह और राजनीतिक विभाग द्वारा अदालत जाने की सलाह दी गई थी.
सरमा ने आज सदन में कहा, 'हाल ही में कांग्रेस विधायक भरत नारा ने मुझसे पूछा है कि हम चल रहे सत्र में अखिल गोगोई को क्यों शामिल नहीं कर सकते.'
सरमा ने कहा कि उनका (गोगोई) का पिछले चार महीने से जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने मुझे बताया कि उनके मनोवैज्ञानिक समस्याएं हैं.उन्होंने कहा, 'गोगोई उस दिन विधानसभा में आए थे और वह सभी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए एक सदस्य से दूसरे सदस्य के पास जा रहे थे.'
पढ़ें - क्या पुनर्जीवित होगी पश्चिम बंगाल में विधान परिषद?
हालांकि, सरमा के बयानों की बड़े पैमाने पर लोगों ने आलोचना की और कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने सदन के एक निर्वाचित सदस्य को संदर्भित किया है वह सदन की मर्यादा के खिलाफ है.