मेरठः सांसद वरुण गांधी (Pilibhit MP Varun Gandhi ) ने कुछ दिनों पहले एक बयान दिया था कि जो लोग नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse ) का समर्थन और उनके जिंदाबाद के नारे लगाने वाले हैं. ऐसे लोगों को फांसी देनी चाहिए. इस बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने वरुण गांधी की कड़ी आलोचना की है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने यहां तक कह दिया है कि अगर महात्मा गांधी बेहद पसंद हैं तो उन्हें भी महात्मा गांधी के पास पहुंचाने का इंतजाम कर देते हैं.
मेरठ में अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के बयान पर पलटवार किया है. महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने वरुण गांधी को मूर्ख व्यक्ति कहा है. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की तरफ से कहा गया है कि उन्हें अगर कोई जानकारी नहीं है तो उनसे चर्चा करें. इतना ही नहीं उन्होंने वरुण गांधी पर हमलावर होते हुए ये भी कहा है कि वरुण गांधी उस पार्टी की नौकरी कर रहे हैं, जिस पार्टी ने उनके पिता का अपमान किया था. उन्होंने कहा कि वरुण जो कह रहे हैं कि नाथूराम गोडसे के मानने वाले को फांसी देनी चाहिए तो इसके लिए वो तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-विपक्षी लोकतंत्र को तार-तार करते हैं : गिरिराज सिंह