दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Baba Ramdev in Goa : बाबा रामदेव बोले- प्राणों की आहुति देने वाले हमारे हीरो, अकबर, बाबर या औरंगजेब नहीं

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि हमारे महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज, राणा प्रताप, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हैं, अकबर, बाबर या औरंगजेब नहीं.

By

Published : Feb 19, 2023, 6:40 PM IST

Baba Ramdev in Goa
योग गुरु बाबा रामदेव

पणजी :योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने रविवार को कहा कि अकबर, बाबर या औरंगजेब नहीं, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे हीरो हैं. बाबा रामदेव ने गोवा के दक्षिणी जिले पोंडा में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने के लिए गोवा सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया.

बाबा रामदेव ने कहा, ज्यादातर स्टेट बोर्ड या एनसीईआरटी की किताबों में हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया है. इन पुस्तकों में मुगलों का महिमामंडन किया गया है, इसे बदलना होगा. अकबर, बाबर या औरंगजेब हमारे नायक नहीं हैं. हमारे महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज, राणा प्रताप, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन विजयी रहा. हमें इस इतिहास को जानना चाहिए. रामदेव ने कहा कि शिवाजी महाराज ने कभी किसी धर्म या वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया, बल्कि सभी को साथ लेकर चलते थे. पाकिस्तान में संकट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश चार हिस्सों में बंट जाएगा. उन्होंने कहा, पाकिस्तान वित्तीय संकट से गुजर रहा है. पाकिस्तान जल्द ही चार हिस्सों में बंट जाएगा. यह एक छोटा देश बना रहेगा.

गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा था वह गोवा में दक्षिण भारत का सबसे बड़ा पतंजलि आयुर्वेद वेलनेस सेंटर स्थापित करना चाहते हैं. मीरामार समुद्र तट पर अपने तीन दिवसीय योग शिविर से पहले, रामदेव ने कहा था कि वह प्रतिभागियों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थायरॉयड असंतुलन, अस्थमा आदि जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाएंगे. रामदेव ने कहा कि राज्य में पतंजलि केंद्र में बच्चों को उनकी जड़ों से जोड़ने के लिए एक शिक्षा कार्यक्रम भी होगा.

पढ़ें- Gulam Rasool Balyawi : 'योग गुरु रामदेव आतंकी, धीरेंद्र शास्त्री बहुरूपिया', JDU नेता के बिगड़े बोल

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details