नई दिल्ली : नई विमानन सेवा अकासा एयर (Akasa Air) की वाणिज्यिक उड़ानें सात अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर शुरू होंगी. पहली उड़ान बोइंग 737 मैक्स विमान भरेगा. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा कि सात अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर 28 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू हो रहा है जिनके लिए टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई है. 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर भी 28 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. अकासा एयर के फ्लाइट्स की टिकट की बुकिंग 22 जुलाई, 2022 यानि आज से शुरू हो चुकी है.
वाणिज्यिक उड़ान सेवा दो 737 मैक्स विमान के जरिए शुरू की जाएगी. विमानन कंपनी को एक मैक्स विमान की डिलिवरी मिल चुकी है, दूसरा विमान इस महीने के अंत तक मिलेगा. अकासा एयर के सह-संस्थापक एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा, 'मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ हम परिचालन शुरू कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'नेटवर्क विस्तार योजनाओं के तहत हम चरणबद्ध तरीके से शहरों को जोड़ते जाएंगे. पहले साल हम अपने बेड़े में हर महीने दो विमानों को शामिल करेंगे.'