दिल्ली

delhi

ड्रग्स मामले में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया SIT के सामने हुए पेश

By

Published : Jan 12, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 2:56 PM IST

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ड्रग्स मामले में आज SIT के समक्ष पेश हुए. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दो पहले उन्हें मामले में अग्रिम जमानत दी थी.

बिक्रम सिंह मजीठिया
बिक्रम सिंह मजीठिया

चंडीगढ़ :शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स मामले में बुधवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश (Bikram Singh Majithia appeared before SIT) हुए. मजीठिया को मामले में उच्च न्यायालय ने दो दिन पहले ही अग्रिम जमानत दी है. मजीठिया ने मोहाली में राज्य अपराध शाखा के दफ्तर के बाहर पत्रकारों से कहा, 'मैं एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए सुबह 11 बजे यहां आया हूं.'

मजीठिया के वकील दमनबीर सिंह सोबती ने कहा कि पूर्व मंत्री हर संभव तरीके से जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मजीठिया आज जांच में शामिल हुए. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को मामले में शिअद नेता मजीठिया को अग्रिम जमानत देते हुए उन्हें बुधवार को सुबह 11 बजे जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था.

पंजाब के पूर्व मंत्री को सुनवाई की अगली तारीख तक देश नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है. साथ में जांच एजेंसी के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी लाइव लोकेशन साझा करने को भी कहा गया है. मजीठिया (46) के खिलाफ पिछले महीने एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. मोहाली की एक अदालत ने 24 दिसंबर को उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था.

मजीठिया पिछले महीने मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया. मजीठिया ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को 'राजनीतिक प्रतिशोध' भी करार दिया.

पढ़ें :बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सीएम पर लगाया आरोप, कहा- मुझे फंसाने की कर रहे कोशिश

राज्य में सक्रिय मादक पदार्थ गिरोह की जांच की 2018 में आई रिपोर्ट के आधार पर पंजाब के पूर्व मंत्री के खिलाफ नशीले पदार्थों से संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. मादक पदार्थ रोधी एसआईटी के प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू ने 2018 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में यह रिपोर्ट दाखिल की थी. राज्य की अपराध शाखा ने अपने मोहाली थाने में 49 पन्नों की प्राथमिकी दर्ज की है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details