दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के पूर्व सीएम बादल 16 जून को एसआईटी के समक्ष नहीं होंगे पेश : अकाली - पंजाब के पूर्व सीएम बादल

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल 16 जून को एसआईटी के सामने पेश नहीं हो सकेंगे. अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों के चलते बादल पेश नहीं होंगे.

By

Published : Jun 14, 2021, 6:03 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) 2015 की कोटकपुरा पुलिस गोलीबारी घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष 16 जून को स्वास्थ्य कारणों के चलते उपस्थित नहीं होंगे.

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता दलजीत सिंह चीमा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. एसआईटी ने बादल (93) को तलब किया था और उन्हें मोहाली के रेस्टहाउस में बुधवार को प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा था.

स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं होंगे शामिल

चीमा ने बताया कि बादल की एम्स-बठिंडा में जांच हुई थी और स्वास्थ्य कारणों को लेकर वह एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा, 'चिकित्सीय कारणों के चलते 16 जून को उपस्थित हो पाना संभव नहीं है. जब उनका स्वास्थ्य बेहतर हो जाएगा, वह निश्चित तौर पर एसआईटी से सहयोग करेंगे.'

एसआईटी को भेजा पत्र

अकाली प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में बादल की ओर से एक पत्र एसआईटी को भेज दिया जाएगा. गौरतलब है बादल उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री थे, जब 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और इसके बाद पुलिस गोलीबारी की घटना हुई थी.

एसआईटी कर रही जांच

पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच के लिए नई एसआईटी गठित की थी.

पढ़ें- कोटकपूरा गोलीकांड : एसआईटी ने पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को भेजा समन

नई एसआईटी कोटकपुरा घटना के सिलसिले में 14 अक्टूबर 2015 और सात अगस्त 2018 को दर्ज दो प्राथमिकियों की जांच कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details