चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) 2015 की कोटकपुरा पुलिस गोलीबारी घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष 16 जून को स्वास्थ्य कारणों के चलते उपस्थित नहीं होंगे.
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता दलजीत सिंह चीमा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. एसआईटी ने बादल (93) को तलब किया था और उन्हें मोहाली के रेस्टहाउस में बुधवार को प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा था.
स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं होंगे शामिल
चीमा ने बताया कि बादल की एम्स-बठिंडा में जांच हुई थी और स्वास्थ्य कारणों को लेकर वह एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा, 'चिकित्सीय कारणों के चलते 16 जून को उपस्थित हो पाना संभव नहीं है. जब उनका स्वास्थ्य बेहतर हो जाएगा, वह निश्चित तौर पर एसआईटी से सहयोग करेंगे.'
एसआईटी को भेजा पत्र