दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवा अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेरा की गोली मारकर हत्या - राष्ट्रीय महासचिव विक्की मिडूखेड़ा

मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पर दिन दहाड़े अज्ञात व्यक्तियों ने यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पढ़िए पूरी खबर..

विक्की मिडूखेड़ा
विक्की मिडूखेड़ा

By

Published : Aug 7, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 3:59 PM IST

मोहाली :पंजाब के मोहाली में शनिवार को यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेरा की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। पुलिस ने अपराध के परिणामस्वरूप गैंगवार की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया है. सेक्टर 71 में चार हथियारबंद लोगों ने नेता को करीब 10 गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

वीडियो में पीड़ित मौके से भागते नजर आ रहे हैं, तभी दो लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. हमलावर पीड़ित के वाहन के पास खड़ी कार में इंतजार कर रहे थे.

जैसे ही पीड़ित एक पॉश बाजार में एक प्रॉपर्टी कंस्लटेंट (संपत्ति सलाहकार) के कार्यालय से बाहर आए और अपनी एसयूवी में बैठने वाले थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. पीड़ित गाड़ी से उतरे और खुद को गोलियों से बचाने के लिए दौड़ने लगे. हमलावरों ने एक निश्चित दूरी तक उनका पीछा किया.

विक्की मिद्दुखेरा की गोली मारकर हत्या

हमले के बाद पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली : तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

विक्की एक छात्र नेता थे और कभी चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय (एसओपीयू) के छात्र संगठन के अध्यक्ष रह चुके थे। बाद में, वह शिरोमणि अकाली दल के छात्र विंग - स्टूडेंट ऑगेर्नाइजेशन ऑफ इंडिया (एसओआई) में शामिल हो गए.

मौके पर पहुंचे मोहाली के एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि चार नौजवान कार में आए थे, जो विक्की मिडूखेड़ा को गोली मारकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 7, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details