दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : मंत्री शशींद्रन ने विधायक मणि सी कप्पन के बयान को खारिज किया - लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा को लेकर मंत्री एके शशींद्रन ने साफ कहा है कि कोई समस्या नहीं है. एनसीपी को लेकर जो बातें आ रही हैं वह भी निराधार हैं. एनसीपी सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने विधायक को समय न देने की बात को निराधार बताया.

मंत्री एके शशींद्रन
मंत्री एके शशींद्रन

By

Published : Feb 7, 2021, 6:41 PM IST

कोझीकोड :मंत्री एके शशींद्रन ने कहा है कि 'मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि कुछ लोगों का ये कहना है कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट या वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में समस्याएं हैं. एनसीपी से जुड़ी जो खबरें आ रही हैं वह सभी निराधार हैं. एनसीपी सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एके शशींद्रन ने कहा कि केरल की मौजूदा स्थिति में एलडीएफ छोड़ने का कोई मतलब नहीं है.

एके शशिंद्रन ने विधायक मणि सी कप्पन के बयान को भी खारिज किया. विधायक मणि सी कप्पन ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक के लिए समय नहीं दिया.

पढ़ें- केरल को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है सीपीआई-एम : कांग्रेस

एके शशिंद्रन ने इससे इनकार किया. उधर, मणि सी कप्पन ने दोहराया है कि वह पाल से ही चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details