कोझीकोड :मंत्री एके शशींद्रन ने कहा है कि 'मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि कुछ लोगों का ये कहना है कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट या वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में समस्याएं हैं. एनसीपी से जुड़ी जो खबरें आ रही हैं वह सभी निराधार हैं. एनसीपी सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एके शशींद्रन ने कहा कि केरल की मौजूदा स्थिति में एलडीएफ छोड़ने का कोई मतलब नहीं है.
एके शशिंद्रन ने विधायक मणि सी कप्पन के बयान को भी खारिज किया. विधायक मणि सी कप्पन ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक के लिए समय नहीं दिया.