तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी की पत्नी एलिजाबेथ एंटनी ने अपने बेटे अनिल एंटनी के भाजपा में प्रवेश के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बेटे अनिल एंटोनी के भाजपा में शामिल होने को उचित ठहराया. एके एंटनी के गृहनगर अलाप्पुझा में एक चर्च में प्रार्थना के बाद एलिजाबेथ एंटनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने के बारे में विस्तार के बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अपने बेटे के भाजपा में शािल होने के फैसले के बारे में बताया गया तभी से भाजपा के प्रति उनकी कोई नफरत नहीं है. उक्त बातें एलिजाबेथ एंटनी ने ऑनलाइन चैनल के जरिए कहीं, जिसका वीडियो सामने आया है.
वीडियो में एलिजाबेथ ने बताया कि सैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अनिल एंटनी को अच्छी नौकरी मिल गई. परंतु राजनीति में अत्यधिक रुचि होने के कारण वे वापस अपने देश लौट आए. वहीं 2022 में एआईसीसी द्वारा जयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में जब वंशवाद की राजनीति के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया तो उनके दोनों बेटों का राजनीतिक भविष्य तय हो गया. उन्होंने कहा कि साथ ही यह अहसास हुआ कि एके एंटनी कितना भी चाहें लेकिन मेरे दोनों बच्चे राजनीति में नहीं आ सकते. वहीं एके एंटनी इस बारे में कुछ भी नहीं पाते.