नई दिल्ली :मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दे रही है. देश पाकिस्तान और चीन दोनो मोर्चों पर युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा है. यह बातें पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कही. उन्होंने कहा कि जब सभी को उम्मीद थी कि रक्षा बजट बढ़ेगा लेकिन सरकार ने रक्षा बजट पिछले साल की तुलना में बहुत कम बढ़ाया.
पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं देने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पहली बार, भारत को दो युद्ध जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान से तो है ही अब चीन मुख्य रूप से पूर्वी लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से लगने वाली भारत-चीन सीमा पर बुनियादी ढांचा और सैन्य जमावड़ा बना रहा हैं.'
उन्होंने कहा कि 'चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा सीमा पर हाल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को उचित प्राथमिकता नहीं दे रही है.'
एंटनी ने कहा कि ' पूरी भारत-चीन सीमा पर 24 घंटे ध्यान देने की जरूर है. हमारे सशस्त्र बल तैयार हैं, लेकिन उन्हें राष्ट्र और सरकार के समर्थन की आवश्यकता है.'
एंटनी ने कहा कि चीन सेना का आधुनिकीकरण कर रहा है, बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है.