दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Son of AK Antony : कभी एके एंटनी ने भी छोड़ दी थी कांग्रेस की सदस्यता - ex defence minister ak antony

एक समय था जब दिग्गज कांग्रेस नेता एके एंटनी ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. इमरजेंसी के तुरंत बाद उन्होंने पार्टी छोड़ी थी. अब उनके बेटे ने कांग्रेस छोड़ दी है.

ak antony congress leader
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी

By

Published : Apr 6, 2023, 7:51 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. उनके फैसले से एके एंटनी आहत हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अनिल से ऐसी उम्मीद नहीं थी. लेकिन लोग उन्हें उनका इतिहास याद दिला रहे हैं. दरअसल, एके एंटनी ने भी एक बार कांग्रेस छोड़ दी थी.

एके एंटनी तीन बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. लेकिन आपातकाल के समय में वह कांग्रेस से नाराज हो गए थे. जैसे ही आपातकाल खत्म हुआ, उन्होंने कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया था. उसके बाद एंटनी ईके नयनार के नेतृत्व वाली केरल सरकार में शामिल हो गए थे. ईके नयनार सीपीएम के नेता थे. उनके साथ ओमन चांडी भी थे. 1982 में नयनार सरकार गिर गई. सरकार गिरने के बाद एके एंटनी फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. ओमन चांडी भी उनके साथ ही कांग्रेस लौट गए.

पार्टी में लौटने के बाद भी पार्टी ने शुरुआत में उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी. वह एक तरीके से अलग-थलग थे. लेकिन जब इंदिरा गांधी नहीं रहीं, तो उसके बाद एंटनी का राजनीतिक ग्राफ आगे बढ़ने लगा. उसके बाद लगातार राजनीति में सक्रिय रहे हैं. वह लगातार किसी न किसी सदन का सदस्य भी रहे हैं.

एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भी राज्य कांग्रेस संचार विंग के अध्यक्ष थे. लेकिन इसी साल जनवरी महीने में उन्होंने कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया था. हालांकि, तब उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह कोई पार्टी ज्वाइन करेंगे या नहीं. अनिल ने बीबीसी डॉक्युमेंट्री पर कांग्रेस के रूख की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि डॉक्युमेंट्री भारत की संप्रभुता पर हमला है. जबकि कांग्रेस के नेताओं ने इस डॉक्युमेंट्री को सही बताया था.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने अनिल के फैसले की आलोचना की. उन्होंने अनिल की तुलना जूडस से की. जूडस ने ईसा मसीह को धोखा दिया था. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने भी इस फैसले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह भाजपा के सदस्य बने.

ये भी पढ़ें :Anil Antony Joined BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

ABOUT THE AUTHOR

...view details