गुवाहाटी : असम के विपक्षी दल असम जातीय परिषद (AJP) ने रविवार को केंद्रीय मंत्रियों सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली तथा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर राज्य में भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान कथित रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने के मामले में अनेक थानों में कई शिकायतें दर्ज कराईं.
असम सरकार के मंत्रियों बिमल बोरा और जोगेन मोहन, सांसदों कामाख्या प्रसाद तासा, तपन कुमार गोगोई, दिलीप सैकिया, पल्लब लोचन दास और क्वीन ओझा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलीता तथा कामरूप के महानगर उपायुक्त बिस्वजीत पेगू के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज कराई गयीं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतें दिसपुर, लातासिल और अन्य थानों में दर्ज कराई गयीं. शिकायत के अनुसार, 'भाजपा की राज्य इकाई ने एक 'जन आशीर्वाद यात्रा' आयोजित की जिसमें सरकारी अधिकारियों ने भी सर्बानंद सोनोवाल का स्वागत करने के लिए भाग लिया. इसमें 200 से अधिक लोगों ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए भाग लिया.'
ये भी पढ़ें - जन आशीर्वाद यात्रा में कोविड नियमों का उल्लंघन, भाजपा नेताओं पर FIR