गुवाहाटी : असम जातीय परिषद (एजेपी) और त्रिपुरा स्थित तिप्राहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन (टीआईपीआरए) ने सोमवार को घोषणा की कि वे पूर्वोत्तर राज्यों के सभी क्षेत्रीय दलों के लिए एक मंच बनाने की पहल शुरू करेंगे. .
एजेपी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई और टीआईपीआरए के अध्यक्ष प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित मंच स्वदेशी लोगों की 'पहचान' की रक्षा के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक आंदोलनों को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा.
गोगोई ने कहा, 'हमने पूर्वोत्तर के भविष्य के लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है. हम साथ मिलकर पूरे क्षेत्र की पहचान, भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे. इससे सभी राज्यों को फायदा होगा.' उन्होंने कहा कि मंच स्वदेशी लोगों के हितों की रक्षा के लिए सभी समान विचारधारा वाले क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने का प्रयास करेगा.