दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्वोत्तर के क्षेत्रीय दलों के लिये मंच तैयार करेंगी एजेपी और टीआईपीआरए - लुरिनज्योति गोगोई और टीआईपीआरए

एजेपी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई और टीआईपीआरए के अध्यक्ष प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित मंच स्वदेशी लोगों की 'पहचान' की रक्षा के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक आंदोलनों को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा.

एजेपी और टीआईपीआरए
एजेपी और टीआईपीआरए

By

Published : Sep 7, 2021, 10:33 PM IST

गुवाहाटी : असम जातीय परिषद (एजेपी) और त्रिपुरा स्थित तिप्राहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन (टीआईपीआरए) ने सोमवार को घोषणा की कि वे पूर्वोत्तर राज्यों के सभी क्षेत्रीय दलों के लिए एक मंच बनाने की पहल शुरू करेंगे. .

एजेपी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई और टीआईपीआरए के अध्यक्ष प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित मंच स्वदेशी लोगों की 'पहचान' की रक्षा के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक आंदोलनों को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा.

गोगोई ने कहा, 'हमने पूर्वोत्तर के भविष्य के लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है. हम साथ मिलकर पूरे क्षेत्र की पहचान, भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे. इससे सभी राज्यों को फायदा होगा.' उन्होंने कहा कि मंच स्वदेशी लोगों के हितों की रक्षा के लिए सभी समान विचारधारा वाले क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने का प्रयास करेगा.

पढ़ें - मौसम विभाग का पूर्वानुमान, ओडिशा-राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश

दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए, जिसमें विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को तत्काल निरस्त करने और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की अद्यतन प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की गई.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details