जयपुर.राजस्थान को आज अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है. ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर वर्चुअली उद्घाटन कर दिया है. जयपुर से वंदेभारत एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है जो विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन कल सुबह से सप्ताह में 6 दिन अजमेर से दिल्ली के लिए संचालित की जाएगी. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक पर संचालित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. ये ट्रेन सबसे अलग है. साथ ही बताया गया कि आगे भी राजस्थान में चलने वाली सभी वंदे भारत ट्रेन हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक वाली होंगी.
सभी रूटों पर वंदे भारत ट्रेन फिलहाल फुल चल रही है. इसलिए सरकार भी ज्यादा से ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रयास कर रही है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-अजमेर रेल मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 7.2 मीटर ऊंचे ट्रेन इलेक्ट्रिक सेट लगे हैं. इसलिए अजमेर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सबसे ऊंची सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी. चेन्नई कोच फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-अजमेर रेल मार्ग डबल डेकर जैसी ट्रेनें चलती हैं. इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर इलेक्ट्रिक के कनेक्टर ऊंचाई पर लगाए गए हैं. सामान्य ट्रेनों में भी इलेक्ट्रिक इंजन में ऊंचे कनेक्टर लगे हुए हैं.
पढ़ें.जून के आखिर तक बढ़ेगी वंदे भारत की रफ्तार, 130 KM की Speed से दौड़ेगी ट्रेन