दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan Vande Bahrat: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पीएम मोदी ने आज वर्चुअली उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी ने अजमेर दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना कर दिया है. ट्रेन कल सुबह से सप्ताह में 6 दिन संचालित की जाएगी.

PM Modi virtually flagged off Vande Bharat Express
PM Modi virtually flagged off Vande Bharat Express

By

Published : Apr 12, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 2:16 PM IST

जयपुर.राजस्थान को आज अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है. ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर वर्चुअली उद्घाटन कर दिया है. जयपुर से वंदेभारत एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है जो विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन कल सुबह से सप्ताह में 6 दिन अजमेर से दिल्ली के लिए संचालित की जाएगी. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक पर संचालित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. ये ट्रेन सबसे अलग है. साथ ही बताया गया कि आगे भी राजस्थान में चलने वाली सभी वंदे भारत ट्रेन हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक वाली होंगी.

सभी रूटों पर वंदे भारत ट्रेन फिलहाल फुल चल रही है. इसलिए सरकार भी ज्यादा से ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रयास कर रही है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-अजमेर रेल मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 7.2 मीटर ऊंचे ट्रेन इलेक्ट्रिक सेट लगे हैं. इसलिए अजमेर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सबसे ऊंची सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी. चेन्नई कोच फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-अजमेर रेल मार्ग डबल डेकर जैसी ट्रेनें चलती हैं. इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर इलेक्ट्रिक के कनेक्टर ऊंचाई पर लगाए गए हैं. सामान्य ट्रेनों में भी इलेक्ट्रिक इंजन में ऊंचे कनेक्टर लगे हुए हैं.

पढ़ें.Ajmer Delhi Vande Bharat : वंदे भारत ट्रेन की किराया सूची जारी. देखिए यात्रियों को कितना देना होगा किराया

पढ़ें.जून के आखिर तक बढ़ेगी वंदे भारत की रफ्तार, 130 KM की Speed से दौड़ेगी ट्रेन

इसे भी पढ़ें -Vande Bharat Express : राजस्थान में पहली वंदे भारत ट्रेन का स्पीड ट्रायल, यात्रियों में उत्साह

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) पर संचालित पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन है. राजस्थान में आगामी दिनों में भी चलने वाली सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कोच इसी तरह से होंगे. विद्युत पैनल ऊंचाई पर लगे होंगे. क्योंकि सभी रूटों को डबल डेकर ट्रेन के अनुसार तैयार किया जा रहा है. विद्युतीकरण कार्य भी डबल डेकर ट्रेन के अनुसार ही किया गया है.

पढ़ें.Ajmer-Delhi Vande Bharat Express : जानिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में क्या है खास

बीते दिनों रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी दिल्ली-अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि इस रूट की ट्रेन का डिजाइन अन्य रूटों से अलग है. इस रूट पर डबल डेकर ट्रेन चलती है, इसलिए इसके विद्युत तार काफी ऊंचे हैं.

Last Updated : Apr 12, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details