अलवर.अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर पत्थरबाजी हुई है. ये घटना बुधवार को दिल्ली में पालम स्टेशन के पास हुई. हालांकि, इस दौरान किसी यात्री को चोट नहीं लगी, लेकिन ट्रेन को खासा नुकसान पहुंचा है. आरपीएफ अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई. अजमेर-दिल्ली के बीच ट्रेन का संचालन हो रहा है, लेकिन रेलवे के तमाम प्रयासों के बाद भी ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
बुधवार को दिल्ली में पालम स्टेशन के आसपास कई पत्थर बरसाए गए. इस दौरान ट्रेन के गेट, कांच, इंजन सहित कई जगह पर पत्थर के निशान मिले हैं. वहीं, इस दौरान बड़ा हादसा होने से भी बच गया. सफर कर रहे यात्रियों के चोट नहीं आई है. जयपुर जंक्शन पर ट्रेन को चेक किया गया. इस दौरान ट्रेन पर कई जगह पत्थर के निशान मिले. हालांकि, रेलवे की तरफ से ट्रेन का मेंटेनेंस किया जा रहा है. मामले की सूचना आरपीएफ को दी गई. आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में एक वीडियो भी आरपीएफ को मिला है, जिसके आधार पर पत्थर मारने वाले लोगों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें :Ajmer Delhi Vande Bharat : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी, बीते 10 दिनों में तीन घटनाएं
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले अजमेर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर 20 से अधिक पत्थरबाजी के मामले सामने आ चुके हैं. पत्थरबाजी के मामले में आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. उसके बाद भी लगातार घटनाओं का सिलसिला जारी है. हाल ही में शुरू की गई जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार पत्थरबाजी की घटना हुई है, तो दिल्ली-अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन पर सबसे ज्यादा पत्थराव के मामले सामने आ रहे हैं.
दिल्ली में पालम के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पत्थरबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. रेलवे की तरफ से खास टीम बनाई गई है, जो इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं, आरपीएफ की तरफ से भी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. बीते दिनों पत्थरबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेलवे की तरफ से पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून भी बनाए गए हैं.