अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें उर्स का रविवार को कुल की रस्म के साथ समापन हुआ है. इस बीच शनिवार देर शाम से ही लगातार जायरीन की भीड़ दरगाह में उमड़ रही है. जायरीन की भीड़ के बीच अचानक मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो शनिवार रात करीब 1 से 2 बजे के बीच का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शनिवार की रात को आस्ताने से सटी शाहजहानी मस्जिद भी अकीदतमंदों से खचाखच भरी हुई थी. इस बीच अचानक कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. हमलावरो से बचने के लिए लोग वीडियो में इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस संबंध में दरगाह थाने में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.