भोपाल।अजमेर बम ब्लास्ट में जिन्हें बनाया था, आरोपी, वे भी संघ के पूर्व प्रचारकों की पार्टी में शामिल हो गए हैं. वे मुखर होकर कह रहे हैं कि अब वो हिंदुत्व नहीं रहा, जिसके लिए हमने प्रताड़ना झेली. हमारी पार्टी का विचार बदल गया है. ऐसे ही एक शख्स 2008 में अजमेर बम ब्लास्ट के आरोपी बनाया गया था, इन्होंने करीब 11 महीने की सजा झेली. इनका नाम चंद्रशेखर बारोट है. इन्होंने बताया कि हमें अजमेर बम ब्लास्ट में गलत ढंग से फंसाया गया था. इसके बाद 11 माह जेल में रहा, मार्च 2017 में बरी हो गया. दोबारा संघ में सक्रिय हो गया और आज भी हूं, लेकिन राजनीतिक परिदृश्य से असंतुष्ट हूं. इनके किसी भी विचार से संतुष्ट बिलकुल भी नहीं हूं.
पार्टी बनाने वालों ने बताई पीड़ा: जब चंद्रशेखर से पूछा कि आपकी नाराजगी क्या है, "तो बोले कि भाजपा से तो कोई उम्मीद थी ही नहीं, लेकिन संघ से भी जैसी उम्मीद थी, वैसे वह धरातल पर उतर नहीं पाए हैं. सबका साथ, सबका विकास ठीक है कि एक नारा है, लेकिन यह तो ध्यान रखना पड़ेगा कि किसका विकास करना है और किसका नहीं करना है." अजमेर बम ब्लास्ट में ही दूसरे आरोपी बनाए गए विष्णु पाटीदार कहते हैं कि धार्मिक भावना के मामले में अब न भाजपा और न ही संघ खरा उतर रहा है. उन्होंने ओंकारेश्वर मामले का उदाहरण देते हुए बताया कि धार्मिक, हिंदु तीर्थ को पर्यटन में बदल रहा है. सब पर्यटन में आएगा. तीर्थ और पर्यटन अलग है. तीर्थ में मन को शांति मिलती है. अब यह धार्मिक जगह रील्स बनाने की जगह बनती जा रही है. एक और स्वयंसेवक संजय बरगले ने बताया कि वे वर्ष 1995 से 2002 तक स्वयंसेवक रहे हैं. उनका कहना है कि आज हमारा स्टेट में कोई डवलपमेंट नहीं हो रहा है. परिवहन निगम को खत्म कर दिया है. कांग्रेस ने तो किया ही, भाजपा ने भी रहा सहा खत्म कर दिया. सबसे अधिक टैक्स प्रदेश की सरकार ने वसूल किया है. प्रदेश में सबसे अधिक वैट लगा रहा है.