मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा कर दी. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे पद नहीं छोड़ने का आग्रह किया. पार्टी के कई नेताओं ने उनसे भावुक अपील की. कुछ नेता बैठक में ही रोने लगे. कुछ नेताओं ने कहा कि शरद पवार पार्टी में जिस तरह का चेंज करना चाहते हैं, कर सकते हैं. हालांकि, इससे इतर अजित पवार ने जो कुछ कहा, उससे हर कोई हैरान रह गया.
अजित पवार ने कहा कि पार्टी की समिति उनके इस्तीफे पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सबकुछ शरद पवार ही हैं. आगे उन्होंने कहा कि अब क्योंकि शरद पवार ने अपना निर्णय सुना दिया है, इसलिए पार्टी उनके निर्णय का सम्मान करेगी और उस पर आगे विचार करेगी. अजित पवार ने साफ कर दिया कि भावुक होकर निर्णय बदलने के लिए दबाव बनाना कितना सही है, यह आपको सोचना है. लेकिन आप लोग समझिए कि आने वाले समय में भी शरद पवार हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.
अजित पवार ने कहा कि शरद पवार को अभी न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश में घूमना है. उनके पास बड़ी जिम्मेदारी है. अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ने पहले ही यह कह दिया था कि रोटी पलटने का वक्त आ गया है, इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप लोग भी भावनात्मक रूप से उन पर दबाव न बनाएं.