कोल्हापुर: एनसीपी नेता और सांसद शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की गुप्त बैठक के बाद राज्य भर में इसकी चर्चा हुई. इस बैठक को लेकर जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी गुप्त बैठक में नहीं गए थे. मैं उस कार में नहीं था. उन्होंने कहा कि वह कार भी मेरी नहीं है. वह कोल्हापुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया.
अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात को लेकर अजित पवार के यू-टर्न लेने की चर्चाएं इस समय जोर पकड़ रही हैं. उन्होंने चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि पुणे की बैठक से कुछ न लें, शरद पवार हमारे परिवार के मुखिया हैं. इस मुलाकात को राजनीतिक रंग मत दीजिए, मैं कहीं नहीं छिपा, बताओ मैं कब छिपा था? चोर्डिया और हमारा दो पीढ़ियों का रिश्ता है. चोर्डिया ने श्री पवार को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया था. मैं उस कार में नहीं था. शरद पवार के साथ जयंत पाटिल भी थे.