बीड (महाराष्ट्र) :एनसीपी से अजित पवार गुट के अलग होने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने बिना अनुमति के फोटो का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी नजरअंदाज करते हुए अजित पवार गुट ने बैनर में शरद पवार की फोटो का इस्तेमाल करते हुए उनके स्वागत की अपील की है. वहीं शरद पवार ने बिना अनुमति के फोटो का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
बता दें कि एनसीपी में फूट के बाद शरद पवार की पहली बैठक मंत्री छगन भुजबल के विधानसभा क्षेत्र येवला में हुई. इसके बाद उनकी सभा मंत्री धनंजय मुंडे के गढ़ बीड शहर में हो रही है. इस दौरान जगह-जगह परशहर में शरद पवार और अजित पवार के संयुक्त बैनर लगाए गए हैं. उस बैनर पर 'साहब काम करने वाले को आशीर्वाद दें' लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट के उपाध्यक्ष अविनाश नायकुडे ने एक बैनर लगाया है, जिसमें लिखा है 'साहेब, काम करने वाले को आशीर्वाद दें'.