दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार की तस्वीर का अजित गुट ने किया इस्तेमाल, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी - अजित पवार

अजित पवार गुट के द्वारा शरद पवार की फोटो का प्रयोग किए जाने पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. हालांकि बीड में शरद पवार में दिए जाने विचार पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.

Sharad Pawar photo was used by Ajit faction
शरद पवार की तस्वीर का अजित गुट ने किया इस्तेमाल

By

Published : Aug 17, 2023, 3:47 PM IST

बीड (महाराष्ट्र) :एनसीपी से अजित पवार गुट के अलग होने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने बिना अनुमति के फोटो का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी नजरअंदाज करते हुए अजित पवार गुट ने बैनर में शरद पवार की फोटो का इस्तेमाल करते हुए उनके स्वागत की अपील की है. वहीं शरद पवार ने बिना अनुमति के फोटो का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

बता दें कि एनसीपी में फूट के बाद शरद पवार की पहली बैठक मंत्री छगन भुजबल के विधानसभा क्षेत्र येवला में हुई. इसके बाद उनकी सभा मंत्री धनंजय मुंडे के गढ़ बीड शहर में हो रही है. इस दौरान जगह-जगह परशहर में शरद पवार और अजित पवार के संयुक्त बैनर लगाए गए हैं. उस बैनर पर 'साहब काम करने वाले को आशीर्वाद दें' लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट के उपाध्यक्ष अविनाश नायकुडे ने एक बैनर लगाया है, जिसमें लिखा है 'साहेब, काम करने वाले को आशीर्वाद दें'.

इस बैनर को लेकर शरद पवार गुट के क्षेत्रीय युवा अध्यक्ष मेहबूब शेख ने अजित पवार के गुट की आलोचना की है. शेख ने कहा कि अगर अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं में स्वाभिमान है तो उन्हें शरद पवार की फोटो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. शेख ने कहा कि अगर आप शरद पवार का आशीर्वाद चाहते हैं तो बीजेपी छोड़ दें और दोबारा वापस आएं. फिलहाल शरद पवार की सभा के दौरान कई नेताओं के एनसीपी में शामिल होने की संभावना है. हालांकि शरद पवार पर बोलने को लेकर सबकी नजर है.

ये भी पढ़ें - चुनाव आयोग ने शरद पवार से पूछा, कौन है NCP का असली बॉस, मांगा 3 सप्ताह में जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details