पुणे : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Maharashtra) अजित पवार (Ajit Pawar) ने बुधवार को कहा कि पुलिस और नगर निकाय प्राधिकारी (Police and Municipal Authority) उन्हें जन्मदिन पर बधाई देते हुए पुणे तथा पिंपरी चिंचवाड में लगाए गए अनधिकृत होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.
पुणे तथा पड़ोसी पिंपरी चिंचवाड में सैकड़ों होर्डिंग लगाए गए हैं, जिनमें पवार और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को बधाई दी गयी है, जिनका जन्मदिन 22 जुलाई को आता है.
पिंपरी चिंचवाड (Pimpri Chinchwad) में पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर होर्डिंग अवैध हैं, तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. मैंने किसी को (पार्टी कार्यकर्ता और अन्य) अनधिकृत होर्डिंग लगाने के लिए नहीं कहा. मैं ऐसा शख्स हूं जो हमेशा नियमों का पालन करता है.