हैदराबाद:महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक ड्रामे ने सबको सकते में डाल दिया है, इसी बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बयानों ने कर्नाटक में भी खलबली मचा दी है. एच डी कुमारस्वामी का यह कहना कि बहुत जल्द कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार में भी इसी तरह की उठापटक देखने को मिल सकती है क्योंकि महाराष्ट्र में कल के चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद, मुझे डर है कि कर्नाटक में अजित पवार के रूप में कौन उभरेगा? उन्होंने यह भी कहा कि किसने सोचा था कि 2018 में बनी मेरी सरकार 2019 में गिर जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद मुझे डर है कि कर्नाटक में अजित पवार के तौर पर कौन सामने आएगा? उन्होंने कहा इसमें ज्यादा समय नहीं लगने वाला. एक साल के अंदर ही कांग्रेस की हुकूमत गिर जाएगी. मैं यह नहीं बताउंगा कि यहां अजित पवार कौन होगा लेकिन यह जल्द होगा.
वहीं भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने भी कांग्रेस को लेकर इसी तरह की टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में कुछ भी हो सकता है, और वो भी बहुत जल्द. इन दोनों के बयानों ने कर्नाटक के सियासी गलियारों में और ज्यादा गर्मी बढ़ा दी है.
भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एच डी कुमारस्वामी ने जो भी कांग्रेस के बारे में कहा है, मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं और वह बिल्कुल सही बात है. हो सकता है कि हम भविष्य में उनके (कुमारस्वामी) साथ मिलकर चुनाव लड़ें. इसके बाद कुमारस्वामी का एक और बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि बहुत संभव है कि इस साल के आखिर तक या लोकसभा चुनाव के बाद तक कांग्रेस सरकार बिखर जाएगी, इसके लिए बस हमें थोड़ा इंतेजार करना होगा.
भाजपा और जेडीएस का मिलना, कांग्रेस के लिए कैसा?