कोलंबो :राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों में विविधता लाने तथा इसे और आगे बढ़ाने के तरीकों को लेकर उनके साथ सार्थक बातचीत की.
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की और सार्थक चर्चा की. डोभाल ने उम्मीद जताई कि भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राजपक्षे के मजबूत नेतृत्व में और प्रगाढ़ होंगे.
डोभाल ने समुद्री सुरक्षा पर त्रिपक्षीय वार्ता में लिया हिस्सा
इससे पहले अजीत डोभाल ने कोलंबो में भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच समुद्री सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया. श्रीलंका, भारत और मालदीव के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग पर चौथी त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया.