दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के गांव का लड़का अजीत डोभाल, न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय खजाना: अमेरिकी राजदूत - US Ambassador

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की तारीख की है. उन्होंने डोभाल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खजाना बताया है. इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.

National Security Advisor Ajit Doval
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

By

Published : Jun 13, 2023, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की तारीख करते हुए मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड के एक गांव का लड़का अजीत डोभाल, जो न केवल एक राष्ट्रीय खजाना बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय खजाना बन गया है. जब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच की नींव को देखता हूं, तो यह इतनी मजबूत है, यह इतना स्पष्ट है कि भारतीय अमेरिकियों से प्यार करते हैं और अमेरिकी भारतीयों से प्यार करते हैं.

वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती और गहरी होती भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया.

बयान के अनुसार सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती और गहरी होती व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह एक सार्थक यात्रा और आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ बातचीत की उम्मीद करते हैं.

सुलिवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की. दोनों ने सेमी-कंडक्टर, अगली पीढ़ी के दूरसंचार और रक्षा सहित सात विशिष्ट उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप का अनावरण किया. उद्योग मंडल सीआईआई की क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इनिशिएटिव (आईसीईटी) पहल पर आयोजित दूसरे ट्रैक-1.5 डायलॉग में रोडमैप की घोषणा की गई. डोभाल और सुलिवन ने ट्रैक 1.5 डायलॉग से पहले वार्ता की, जिसमें कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है.

उनकी इस यात्रा में 22 जून को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा. मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. यह दूसरा अवसर होगा, जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. वह इजराइल को छोड़कर तीसरे ऐसे विश्व नेता होंगे, जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया हो. अन्य दो नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं. मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details