अलीगढ़: वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के चयन में बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने उस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया जिसे आईपीएल 2023 में सिक्सर किंग के नाम से जाना जाने लगा है. ये खिलाड़ी है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रिंकू सिंह. आईपीएल मैचों में सिक्सर किंग के रूप में जाने जाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह के भारतीय टीम में जगह मिलने की प्रशंसकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन जगह नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने भड़ास निकाली है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज टी-20 श्रंखला की टीम घोषित कर दी गई है, जिसमें रिंकू सिंह को जगह नहीं मिल पाई है.
आईपीएल में रिंकू सिंह एक बेहतर फिनिशर के रूप में सामने आए. वह अंतिम ओवरों में गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार कर टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं. आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा है. अपनी करिश्माई पारियों के चलते रिंकू को टी -20 प्रारूप में टीम इंडिया में स्थान बनाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
टीम में स्थान नहीं मिलने पर प्रशंसकों ने ट्वीट किया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर पर अनदेखी का आरोप लगाया है. यूजर्स ने सवाल उठाया है कि "क्या नए चयनकर्ता रिंकू सिंह की काबिलियत से वाकिफ नहीं है". सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह के समर्थन में आवाज उठ रही है, लेकिन रिंकू सिंह की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रिंकू सिंह इस वक्त बेंगलुरु में दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मध्य क्षेत्र की ओर से खेल रहे हैं.