दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योग की मुद्राओं में स्केटिंग करते युवक का वीडियो देख लोग हैरान, जानिए कौन है ये 'भोले का भक्त' - उत्तराखंड ताजा खबर टुडे

सोशल मीडिया पर योग की मुद्राओं में स्केटिंग करता युवक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. स्केटिंग करते हुए युवक योग की मुद्राएं भी करता है. जो आमतौर बिना स्केटिंग करना भी मुश्किल होता है. ऐसे में युवक के स्केटिंग को देख हर कोई हैरान हो रहा है. आखिर कौन है यह युवक और क्या है वीडियो की वास्तविकता, यही जानने के लिए ईटीवी भारत ने पड़ताल की. जिसके तहत ईटीवी भारत ने युवक से भी खास बातचीत की.

Ajay Verma Skating Video Viral
अजय वर्मा स्केटर

By

Published : Jul 18, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 11:55 AM IST

योग की मुद्राओं में स्केटिंग करते युवक का वीडियो देख लोग हैरान

हरिद्वार (उत्तराखंड):इन दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. यह वीडियो में कांवड़ यात्रा के दौरान का है. जिसमें युवक स्केटिंग करते हुए गंगा जल ले जा रहा है. इसके अलावा योग की मुद्राओं में स्केटिंग करते हुए करतब भी दिखा रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने वास्तविकता जानने के लिए युवक के बारे में जानकारी जुटाई. इतना ही नहीं युवक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और स्केटिंग करने की वजह भी बताई.

स्केटर साधक अजय वर्मा

स्केटिंग में करियर बनाने की कोशिशःदरअसल, ईटीवी भारत की पड़ताल में पाया गया कि स्केटिंग करने वाले युवक का नाम अजय वर्मा है, जो कि राजस्थान के नोहर गांव का रहने वाला है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अजय वर्मा ने बताया कि वो दूसरी बार कांवड़ यात्रा पर आया था. इस बार अजय ने अपने साथियों के साथ जल भरा और स्केटिंग करते हुए यात्रा पूरी की. अजय फिलहाल हरिद्वार के पतंजलि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं और स्केटिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं.

अजय वर्मा
ये भी पढ़ेंः युवतियां तीर्थ स्थल पर बना रहीं Instagram Reels, पंडे-पुजारी नाराज

डिप्रेशन का शिकार हो गए थे अजयःईटीवी भारत से बातचीत में अजय ने बताया कि वो कुछ साल पहले किसी फैमिली प्रॉब्लम के कारण डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. जिसके बाद पतंजलि में उनकी स्वामी परमार्थ देव से मुलाकात हुई. जिन्होंने उन्हें धर्म की ओर आकर्षित किया और गीता का ज्ञान लेने को कहा. जिसके बाद अजय ने वेस्टर्न कल्चर पर स्केटिंग करना छोड़ दिया और अपनी संस्कृति को अपनाया.

योग मुद्रा में अजय

नेशनल गेम में भी कर चुके प्रतिभागःवहीं, स्केटिंग के उनके वीडियो को लोगों को काफी पसंद किया जाने लगा. अजय वर्मा ने बताया कि गुजरात की तरफ से वो स्केटिंग में नेशनल गेम में भी प्रतिभाग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई भी मेडल उस समय नहीं मिला. उसके बावजूद भी भारतीय संस्कृति में परफॉर्मेंस करने के कारण उन्हें काफी लोगों का प्रेम मिलता है.

महाकाल से किया था ये वादाःकांवड़ यात्रा के बारे में अजय वर्मा ने कहा कि वो पिछली बार जब कांवड़ लेकर गए थे तो उनका नेशनल गेम में सिलेक्शन हो गया था. इसी के लिए उन्होंने भगवान महाकाल को कहा था कि यदि उनका सिलेक्शन होता है तो वो दोबारा से कांवड़ लेकर आएंगे. अजय ने कांवड़ यात्रा का उद्देश्य भी बताया.

वेस्टर्न कल्चर की तरफ आकर्षित हो रहे युवाःअजय ने बताया कि वो धर्म और अपनी संस्कृति को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. युवाओं को ये बताना चाहते हैं कि हमारी संस्कृति और धर्म किस तरह से हर परिस्थिति से लड़ने की शक्ति देता है. हर परेशानी से दूर होने का रास्ता भी हमारा धर्म दिखाता है, जो कि आज का युवा नहीं समझ पा रहे हैं और वेस्टर्न कल्चर की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में हेलीपैड पर सेल्फी के चक्कर में यात्री को पड़ी लात, VIDEO हुआ वायरल

आइस स्केटिंग ओलंपिक में करना चाहते हैं प्रतिभागःअजय वर्मा ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिलता है और सरकार ट्रेनिंग प्रोवाइड कराती है तो वो भारत के लिए ओलंपिक में आइस स्केटिंग में प्रतिभाग करना चाहते हैं. उनका कहना है कि आइस स्केटिंग में योग की मुद्राओं का काफी उपयोग होता है. जिसकी उन्हें पतंजलि में शिक्षा भी मिली है. अगर उन्हें अच्छी ट्रेनिंग मिली तो वो हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Jul 19, 2023, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details