नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (State Congress in-charge Ajay Maken) आज (शुक्रवार) पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन में शामिल हुए. इसी बीच जब उनसे राजस्थान कांग्रेस में चल रही हलचल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, वहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. इस सवाल पर कि क्या सचिन पायलट (Sachin Pilot) नाराज हैं, माकन ने कहा, उनकी रोजाना ही पायलट से बात हो रही है. अगर वह नाराज होते तो उनसे बात नहीं होती.
माकन ने साफ किया कि राजस्थान में जितने भी रिक्त पद हैं, वह चाहे कैबिनेट को लेकर हो या अन्य पद हों, उन्हें भरने की कवायद चल रही है. उन्होंने सचिन पायलट की प्रियंका गांधी से मुलाकात की भी पुष्टि की.