दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान कांग्रेस कलह पर बोले माकन- नहीं है कोई विद्रोह, पायलट से रोज हो रही बात - नहीं है कोई विद्रोह पायलट से रोज हो रही बात

राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापठक के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने पार्टी में किसी भी तरह के विद्रोह की बात से इनकार किया है. माकन का कहना है कि सचिन पायलट से उनकी रोजाना बात हो रही है और सबकी बात सुनी जा रही है. मौजूदा समय में सब लोगों के साथ मिलकर ही जितने भी रिक्त पद हैं, भरे जाएंगे.

राजस्थान
राजस्थान

By

Published : Jun 11, 2021, 2:27 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन (State Congress in-charge Ajay Maken) आज (शुक्रवार) पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन में शामिल हुए. इसी बीच जब उनसे राजस्थान कांग्रेस में चल रही हलचल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, वहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. इस सवाल पर कि क्या सचिन पायलट (Sachin Pilot) नाराज हैं, माकन ने कहा, उनकी रोजाना ही पायलट से बात हो रही है. अगर वह नाराज होते तो उनसे बात नहीं होती.

वीडियो रिपोर्ट

माकन ने साफ किया कि राजस्थान में जितने भी रिक्त पद हैं, वह चाहे कैबिनेट को लेकर हो या अन्य पद हों, उन्हें भरने की कवायद चल रही है. उन्होंने सचिन पायलट की प्रियंका गांधी से मुलाकात की भी पुष्टि की.

पढ़ें-तृणमूल भवन के लिए रवाना हुए मुकुल रॉय, 3 बजे ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात

गौरतलब है कि राजस्थान में सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत गुट के बीच खींचतान लगातार सुर्खियों में है. इस बीच कांग्रेस विधायकों के एक गुट के विद्रोह की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, मौजूदा समय में आलाकमान इसे रोकने की पूरी कोशिश करता दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details